खेड़ी चौपटा (हिसार): दीपक शर्मा के परिवार की मदद को आगे आए रणबीर लोहान, दी भैंस व आर्थिक सहायता
खेड़ी चौपटा में रणबीर लोहान ने दी मदद: भैंस व आर्थिक सहायता

हिसार के खेड़ी चौपटा गांव में दीपक शर्मा की 6 भैंसों की मौत के बाद रणबीर लोहान ने 1,25,000 की भैंस और 21,000 रुपये की सहायता दी। गांव में सराहना।
Hisar ब्यूरो:THE ASIA PRIME/TAP News
हिसार जिले के गांव खेड़ी चौपटा में पांच दिन पहले एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जहाँ दीपक शर्मा के घर अचानक छह भैंसों की मृत्यु हो गई। पशुधन किसी भी किसान परिवार की आर्थिक रीढ़ माना जाता है, ऐसे में एक साथ इतने पशुओं का खत्म हो जाना परिवार के लिए बेहद बड़ा सदमा था।
हिसार: बेड़ियों में परेड करायी गईं—दलजीत सिहाग के 61 केस और उन पर उठते सवाल
इस घटना की जानकारी मिलते ही यारी इंटरनेशनल टीम इंडिया के चेयरमैन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी (सिरसा–फतेहाबाद) रणबीर लोहान गांव पहुँचे और परिवार से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया।
मानवता की मिसाल—रणबीर लोहान ने दी मदद
रणबीर लोहान ने अपनी ओर से
✔️ 1,25,000 रुपये की भैंस
✔️ 21,000 रुपये की आर्थिक सहायता
स्वयं मौके पर खड़े होकर दीपक शर्मा को प्रदान की।
रणबीर लोहान ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह आगे आकर पीड़ित परिवार की सहायता करे। उन्होंने बताया कि यह सहयोग केवल आर्थिक नहीं, बल्कि मानवता का संदेश है, ताकि कोई भी परिवार अकेला महसूस न करे।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: डिजिटल अरेस्ट ठगी के आरोपी को जमानत नहीं
रणबीर लोहान ने समाज से अपील की।
रणबीर लोहान ने लोगों से अपील की कि—
“यदि हम सभी मिलकर ऐसे संकटग्रस्त परिवारों की सहायता करें, तो किसी भी घर में दुख लंबे समय तक नहीं ठहरेगा। मैं सभी साथियों से अनुरोध करता हूँ कि इस मानवता की मुहिम से जुड़कर पुण्य के भागी बनें।”
मद्दत करने पर गांव में सराहना
गांव के लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इस मुश्किल समय में मिला यह सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों ने रणबीर लोहान का धन्यवाद किया और इसे “वास्तविक सामाजिक सेवा” बताया।
नंगे पैर चलने के 11 बड़े फायदे: वैज्ञानिक शोध भी मानते हैं इसके स्वास्थ्य लाभ