हरियाणा हिसार की शान: मुर्रा नस्ल की भैंस ‘राधा’ ने 35.669 किलोग्राम दूध दे कर तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

हरियाणा के हिसार जिले के गांव सिंघवा खास के पशुपालक ईश्वर सिंघवा की मुर्रा नस्ल की भैंस ‘राधा’ ने दुग्ध उत्पादन में इतिहास रचते हुए एक दिन में 35.669 किलोग्राम दूध देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैथल जिले के गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी नरेश की भैंस ‘रेशमा’ के नाम था, जिसने 33.800 किलो दूध दिया था।
हिसार ब्यूरो:THE ASIA PRIME /TAP News
विश्व रिकॉर्ड की जानकारी
भैंस का नाम: राधा
नस्ल: मुर्रा
दुग्ध उत्पादन: 35.669 किलोग्राम प्रति दिन
स्थान: गांव सिंघवा खास, हिसार, हरियाणा
प्रतियोगिता: हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित
Hisar के ईश्वर सिंघवा का योगदान
ईश्वर सिंघवा और उनके पिता होशियार सिंह (रिटायर्ड पीटीआई) लंबे समय से मुर्रा नस्ल के संरक्षण और सुधार कार्यों में लगे हुए हैं। उनकी एक और भैंस ‘धन्नो’ कई पुरस्कार जीत चुकी है। धन्नो का 18 बार गर्भधारण हुआ है, 10 कटड़ियां, 8 कटड़े दे चुकी है और 21 पशु मेलों की चैंपियन बन चुकी है।
राधा भैस की कीमतअनमोल कैसे हुई
ईश्वर ने बताया कि उन्होंने राधा को फतेहाबाद के गांव कन्नड़ी से एक वर्ष पहले खरीदा था। राधा को खरीदने के लिए कई पशुपालक 15 लाख रुपए से ज्यादा का ऑफर दे चुके हैं, लेकिन बेचने से मना कर दिया। अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद ईश्वर ने कहा कि ‘राधा अब हमारी पहचान है, इसे करोड़ों रुपए में भी नहीं बेचेंगे।
#Panipat: चार यूट्यूबरों पर किडनैप-गैंगरेप का आरोप, महिला ने किया खुलासा
नामकरण कैसे हुआ।
राधा का नामकरण बिहार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. इंद्रजीत और हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह द्वारा किया गया था।