टोहाना: अंडरपास में फंसी बस से यात्रियों को बचाकर पुलिस बनी मसीहा – गजब अंदाज में दिखा टोहाना पुलिस का मानवीय चेहरा

टोहाना पुलिस ने अंडरपास में फंसी बस से यात्रियों को बचाया। थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी पानी में सवारियों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित बाहर लाए।
ब्यूरो: TAP News
टोहाना (फतेहाबाद):
हरियाणा के टोहाना में पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा देखने को मिला जिसे देख हर कोई दंग रह गया। अंडरपास में पानी भरने से एक यात्री बस फंस गई, जिसमें बैठे सैकड़ों यात्रियों की सांसें अटक गईं। लेकिन उसी वक्त टोहाना पुलिस के जवान देवदूत बनकर पहुंचे।
थाना प्रभारी और उनकी टीम बिना जान की परवाह किए सीधे पानी से भरे अंडरपास में उतर गए। पुलिसकर्मी यात्रियों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित बाहर निकालते नजर आए। इस दौरान कई लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे, पर पुलिस के जवान डटे रहे।
गांव-देहात की जुबान में कहें तो –
“गजब पुलिस निकली भाई, बिना सोचे-समझे पानी में घुस गई, और सवारियों को कंधे पर लादकर निकाल लाई।”
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून का डंडा ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना की भी पहचान है। लोगों ने तालियां बजाकर और हाथ जोड़कर पुलिसकर्मियों का आभार जताया।
टोहाना में अंडरपास में फंसी बस।
थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू।
यात्रियों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने कहा – “क्या गजब पुलिस है भाई!”