फतेहाबाद में नई एएसपी सुश्री दिव्यांशी सिगला, आईपीएस ने संभाला पदभार – महिला सुरक्षा व नशा विरोध मुख्य एजेंडा

नवनियुक्त सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री दिव्यांशी सिगला, आईपीएस ने संभाला कार्यभार
फतेहाबाद, 04 अगस्त The ASIA PRIME /TAP News
फतेहाबाद :जिले में नवनियुक्त सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में सुश्री दिव्यांशी सिगला, आईपीएस ने आज विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं दिव्यांशी सिगला
सुश्री दिव्यांशी सिगला भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की 2022 बैच की अधिकारी हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा रहेगा मुख्य फोकस
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले में:
महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
साइबर अपराध पर सख्त निगरानी
नशा तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
उनकी प्राथमिकताओं में प्रमुख होंगे।
जनसंपर्क और उत्तरदायी पुलिसिंग का दिया भरोसा
सुश्री सिगला ने कहा कि:
“आमजन की शिकायतों का समयबद्ध समाधान,
पुलिस के प्रति जनविश्वास में वृद्धि,
तथा संवेदनशील, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग
को मजबूती से लागू करना मेरी प्राथमिकता होगी।”