
GSSS Nathuwal में पर्यावरण संरक्षण हेतु वन महोत्सव का आयोजन : संजय गिल
वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर किया पौधारोपण, दिया हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश।
![]()
ब्यूरो: TAP News
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नथूवाल (ब्लॉक जाखल मंडी, जिला फतेहाबाद) में वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरियाली को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विद्यालय के PGT English श्री संजय गिल, PGT Mathematics एवं इको क्लब प्रभारी श्री दीपक, प्राथमिक शाखा प्रभारी श्री अरुण चाहल, कंप्यूटर शिक्षक, TGT पंजाबी श्री बलराज सिंह तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और छात्रों को उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए।
![]()