राज्यलोकल न्यूज़
Trending
HKRN कर्मचारियों के लिए आवश्यक सूचना: LWF स्कीमों का लाभ उठाएं – The Asia Prime | TAP News रिपोर्ट

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) से जुड़े सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने अब तक Labor Welfare Fund (LWF) की कॉपी नहीं बनवाई है, वे शीघ्र बनवाएं, क्योंकि इसके माध्यम से आप अनेक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
The Asia Prime | TAP Newsरिपोर्ट
( LWF ) लेबर वेल फेयर की कॉपी जिसने अभी तक नहीं बनवाई है वो साथी बनवा लें ,
और नीचे दी गई स्कीमों का जिसका उपयोग बन सकता है उसका फॉर्म भरवाए और लाभ प्राप्त करें ,
- व्यावसायिक कोर्सों में प्रवेष परीक्षाओं की कोचिंग के लिए 20 हजार रुपये तक तथा यू.पी.एस.सी. एवं एच पी.एस सी. की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतू श्रमिकों के बच्चों को 1 लाख रुपये की राषि प्रदान करना। [ Amount : ₹ (20000 – 100000 ) ] Coaching fee View Detail
- श्रमिकों के लड़कों व अविवाहित श्रमिकों की स्वयं की शादी पर शगुन के तौर पर वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ 21000 ] Shagun Yojna View Detail
- अंशदाता श्रमिकों के लडके व लडकियों के लिए पहली कक्षा से बारवीं कक्षा तक पढ़ाई जारी रखने पर स्कूल की वर्दी, किताबें व कापियां आदि खरीदने हेतू वित्तीय सहायता [ Amount : ₹ (3000 – 4000 ) ] Uniform Scheme View Detail
- अंशदाता श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना। [ Amount : ₹ (10000 – 21000 ) ] Scholarship Scheme View Detail
- अंशदाता श्रमिकों के बच्चों की खेलों के प्रति प्रतिभा को विकसित करने बारे वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ (1000 – 31000 ) ] Sports for Children View Detail
- अंशदाता श्रमिकों के बच्चों की सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रति प्रतिभा को विकसित करने बारे वित्तीय सहायता।। [ Amount : ₹ (1000 – 31000 ) ] Cultural for Children View Detail
- अंशदाता श्रमिकों द्वारा नई साईकिल खरीदने पर वित्तीय सहायता [ Amount : ₹ 5000 ] Bicycle Scheme View Detail
- अंशदाता श्रमिकों को चश्मों के लिए वित्तीय सहायता [ Amount : ₹ (0 – 1500 ) ] Spectacle Scheme View Detail
- अंशदाता श्रमिकों की लडकियों तथा संबंधित संस्था में स्वयं कार्यरत महिला की शादी के उत्सव पर कन्यादान के रूप में आर्थिक सहायता योजना [ Amount : ₹ 51000 ] Kanyadan Scheme View Detail
- अंशदाता महिला श्रमिकों तथा पुरूष श्रमिकों की पत्नियों को प्रसूति पर वित्तीय सहायता । [ Amount : ₹ (12000 – 15000 ) ] Maternity View Detail
- अंशदाता श्रमिकों की सेवा के दौरान दुर्घटना या अन्य कारण से दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ (100000 – 300000 ) ] Accidental Scheme View Detail
- अंशदाता श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को डैन्टल केयर/जबडा लगवाने हेतू वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ (0 – 10000 ) ] Dental Scheme View Detail
- अंशदाता श्रमिकों कि किसी भी दुर्घटना में अपंग हुए श्रमिकों व उनके आश्रितों को कृत्रिम अंगों (Artificial Limbs) हेतू वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ (0 – 10000 ) ] Artificial Limbs View Detail
- अंशदाता बधिर श्रमिकों व उनके बधिर आश्रितों को श्रवण मशीन हेतू वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ 10000 ] Hearing aids View Detail
- अंशदाता महिला श्रमिकों को नई सिलाई मशीन खरीदने हेतू वित्तीय सहायता । [ Amount : ₹ 4500 ] Sewing Machine View Detail
- दिव्यांग श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को तिपहिया साईकल हेतू वित्तीय सहायता । [ Amount : ₹ (0 – 7000 ) ] Try cycle View Detail
- अंशदाता श्रमिकों को LTC(Leave Travel Concession) की सुविधा उपलब्ध करवाने बारे सहायता। [ Amount : ₹ 1500 ] LTC View Detail
- अंशदाता श्रमिकों के दिब्यांग (अन्धे, मंदबुद्धि, मूक तथा बाधिर) बच्चों को वित्तीय सहायता । [ Amount : ₹ (15000 – 30000 ) ] Mentaly Disorder View Detail
- अंशदाता मृतक कर्मचारी की विधवाओं / आश्रितों को वित्तीय सहायता। [ Amount : ₹ (200000 – 300000 ) ] Widow Scheme Not Eligible
- अंशदाता श्रमिक की कार्य स्थल से बाहर किसी भी कारण से मृत्यु पर दाह संस्कार व अन्य क्रियाक्रम हेतु वित्तीय सहायता सहायता प्रदान कराने बारे [ Amount : ₹ 15000 ] Cremation Scheme Not Eligible
- मुख्य मन्त्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजना। [ Amount : ₹ 500000
कर्मचारी का मासिक बेसिक वेतन 27000 से अधिक नहीं होना चाहिए
*आज ही अपनी और अपने दोस्तों की जो HKRN में लगा हुआ है , कॉपी बनवाए
📎 यह ख़बर साझा करें ताकि अधिक से अधिक साथी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
🔗 www.theasiaprime.com
📝 रिपोर्ट: The Asia Prime (TAP News)
📍 हर खबर हर पल