संगरूर सांसद श्री मीत हेयर जी, जिन्होंने जनता से संवाद कर आप सरकार की नीतियों और कामों को रखा

श्री संजीव अरोरा जी, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, ने लुधियाना वेस्ट के हरनाम नगर और न्यू स्कूटर मार्केट में जबरदस्त डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान लोगों से मिल रही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि पंजाब सरकार के कार्यों से जनता बेहद संतुष्ट है और खुलकर अरोरा जी के समर्थन में आगे आ रही है।
चुनाव प्रचार में विशेष रूप से मौजूद रहे पंजाब सरकार के मंत्री व सांसद श्री मीत हेयर जी, जिन्होंने जनता से संवाद कर आप सरकार की नीतियों और कामों को रखा।
इस मौके पर पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू जी, पार्षद एडवोकेट महक गुरकरण टीनू जी, चेयरमैन राकेश पुरी और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
🔸 पंजाब में काम बोलता है
🔸 मीत हेयर जी का जनसमर्थन से भरपूर स्वागत”
#AAPPunjab #SanjeevArora #MeetHayer #DoorToDoorCampaign #LudhianaWest #VoteForAAP #KejriwalKiGuarantee #HarVoteAAPKo #PunjabWithAAP #Mission2025