राज्य
रोहद टोल : रोहद टोल प्लाजा वालों की गुंडागर्दी के कारण किसानों ने दिया धरना

रोहद टोल की गुंडागर्दी,बदतमीजी,तानाशाही,का मुंह तोड जवाब देने किसान-मजदूर संगठनो के योद्धा पहुंचे और टोल को फ्री करवाया 4 घंटे साथ ही टोल कर्मचारियों ने सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी मौके पर DSP पुलिस प्रशासन ने मध्यस्थता करते हुए सारी जिम्मेदारी ली की आगे से इस टोल के से किसानो के प्रति कोई शिकायत नही आयेगी। जय जवान-जय किसान।