2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्यकेन्द्र (MSP) 69 रुपये बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 69 रुपये बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी. इसमें 2 लाख 7 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. पिछले 10-11 वर्षों में खरीफ फसलों के लिए MSP में भारी बढोतरी की गई है. इसी कड़ी में खरीफ सीजन 2025-26 के लिए MSP को कैबिनेट की ओर से अनुमोदित किया गया है. कुल राशि लगभग 2,07,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. हर फसल के लिए लागत के साथ 50 फीसदी को ध्यान में रखा गया है.” केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि किसानों के लिए ब्याज छूट का बनाए रखने फैसला लिया गया है, जिसमें 15 हजार 642 करोड़ का खर्चा आएगा. उन्होंने कहा, “किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर 2 लाख तक का लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिलता रहे उसकी व्यवस्था की गई है. देश में 7.75 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड खाते हैं. इससे अब छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है.
#NarendraModi #ModiGovernment #theasiaprime #haryanacmo #bjp #fatehabad #chandigarh #delhi