दुनिया
मीर यार बलूच ने बलूचिस्तान को नये राष्ट्र के रूप में नाम दिया गया है ‘रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान’। नए राष्ट्र की घोषणा की है

प्रचुर प्राकृतिक संपदा से संपन्न, करीब छह करोड़ की आबादी और 3,47,190 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले पाकिस्तान के कब्जे वाले इस हिस्से को नए राष्ट्र के रूप में नाम दिया गया है ‘रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान’। नए राष्ट्र की घोषणा की है
बलूचिस्तान मुक्ति संग्राम से जुड़े युवा लेखक, पत्रकार और एक्टिविस्ट मीर यार बलूच ने। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय मिसाइलें जब पाकिस्तान में स्थित आंतकी अड्डों पर काल बनकर टूट रही थीं और उसके दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाइयों के बीच नौ मई को जब इस युवा ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से ‘रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान’ की आजादी का शंखनाद किया, तो पाकिस्तानी हुकूमत और उसकी तानाशाह फौज की चूलें बुरी तरह हिल गईं।