
*सीआईए फतेहाबाद ने एक किलो अफ़ीम सहित एक युवक को किया गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 14 मई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस, के दिशा-निर्देशों के तहत जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सीआईए फतेहाबाद ने फतेहाबाद क्षेत्र से एक युवक को एक किलों अफ़ीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सुखा राम उर्फ काका पुत्र लाली राम, निवासी गांव शेखुपुर सोतर के रूप में हुई है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक यादविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए फतेहाबाद की पुलिस टीम एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांव नजदीक गांव आहरवां के पास अफीम लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक से पूछताछ और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलो अफ़ीम बरामद किया गया। इस पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और आरोपी को आगामी कार्यवाही हेतु कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।