देश
Trending

*पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई के बीच बड़ी बैठक, PM मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख, रक्षामंत्री और CDS भी मौजूद*

*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई के बीच बड़ी बैठक, PM मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना प्रमुख, रक्षामंत्री और CDS भी मौजूद*

*पड़ोसी का दुस्साहस जमींदोज: पाकिस्तानी चौकियां, आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त; चार एयरबेसों को भी बनाया गया निशाना*

*कर्नल सोफिया बोलीं-ब्रह्मोस फैसेलिटी पर हमले का पाकिस्तानी दावा झूठा: S400 डिफेंस सिस्टम भी सुरक्षित; जवाबी एक्शन में PAK का सियालकोट एयरबेस तबाह*

*जलकर राख हो गए आतंकी ठिकाने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना का नया अपडेट*

*भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की लिस्ट में कंधार हाईजैक-मुंबई हमले के मास्टरमाइंड*

*एयरस्ट्राइक हो सकती है, तुरंत अंदर जाएं; बाड़मेर,जोधपुर और चूरू में जारी हुआ हाई रेड अलर्ट*

*भारत के प्रहार से थर्राया पाकिस्तान! डिप्टी PM इशाक डार बोले- हम कदम पीछे हटाने को तैयार, अगर… :भारत हमले रोक दे तो हम जंग से पीछे हटने को तैयार*

*1* ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकतों को लेकर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को सुबह 10:30 और 11 बजे के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया

*2* विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रहा है और यह पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, ये सरासर झूठ है। सिरसा, आदमपुर एयरबेस को नुकसान के दावे पूरी तरह से गलत हैं।

*3* हथियार हुए फेल, अब झूठ के सहारे पाकिस्तान; प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने खोली Pak की पोल

*4* पाकिस्तान लगातार झूठे दावे कर रहा है, हमने PAK को दिया जवाब’-भारतीय सेना का बयान, पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकवादी लॉन्च पैड BSF ने किया नष्ट

*5* फिर नाकाम हुआ पाकिस्तान, टूट गया भारत पर हमले का सपना, सभी मिसाइल हवा में धवस्त, India ने 3 एयरबेस उड़ाए

*6* भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें करता रहा पाकिस्तान, सेना ने PAK आर्मी के चेक पोस्ट को ही उड़ा दिया; आतंकी लॉन्च पैड भी तबाह

*7* भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में भारत का व्यवहार संयमित और जिम्मेदारी भरा है। दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की गई, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया

*8* भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब खबर आ रही है कि इसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पांच खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिन आतंकियों की सूची समने आई है, उसमें मसूद अजहर का भाई,और जैश के टॉप-5 आतंकी मारे गए, मुदस्सर भी ढेर; लिस्ट जारी

*9* राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा बरामद किया। जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है

*10* पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान

*11* अमृतसर में सुबह-सुबह ड्रोन अटैक, भारत ने किए नष्ट, खेत में मिला मलबा; जालंधर में भी किया हमला

*12* ‘मेरे लिए खुशी का दिन’, ‘आकाश’ के पाकिस्तानी मिसाइल को ढेर करने पर बोले पूर्व वैज्ञानिक,डॉ. प्रहलाद रामाराव ने कहा है कि ये क्षण उनके जीवन का सबसे खुश करने वाला है।

*13* आईएमफ ने पाकिस्तान को दी मदद, तो फूट पड़ा ग्लोबल गुस्सा… लोग बोले- ‘खून से रंगे हैं IMF के हाथ’

*14* भारत ने मचाई तबाही तो नुकसान छुपाने में लगा PAK, चैनलों और सोशल मीडिया से डिलीट करवा रहा फोटो-वीडियो

*15* मार्को रुबियो ने Pak सेना प्रमुख मुनीर से की बात, भारत के साथ वार्ता शुरू करने के लिए ‘अमेरिकी सहायता’ की पेशकश

*16* देश में 4 दिन पहले पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने 27 को केरल पहुंचने की संभावना जताई, 1 जून को केरल पहुंचता है
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
© 2025 The Asia Prime | All Rights Reserved Contact: 9050215014 | Email: satbirchoudhary20@gmail.com Address: VPO Jandli Kalan, Teh Distt. Fatehabad, Haryana