
Nodia :सीमा हैदर पर जानलेवा हमला
गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा गांव में रह रहीं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर हमला हुआ. यह हमला शनिवार 3 अप्रैल को हुआ. जानकारी के अनुसार युवक की पहचान गुजरात निवासी तेजस झानी के तौर पर हुई. झानी, गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले में रहते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झानी गुजरात से दिल्ली आया और फिर वहां से रबूपुरा पहुंचा. जानकारी के अनुसार घटना 3 अप्रैल को शाम 7 बजे की है. एक युवक सीमा के घर में घुसा और उस पर हमला किया. युवक ने पहले घर के दरवाजे पर पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा.