*📰 सुप्रभात हरियाणा समाचार🗞️*
*16 मई रविवार 2025*
➖➖➖➖➖
*♨️ मुख्य समाचार*
*✳️अंबाला / “अगर हम पंजाब की रेल व रास्ता रोक दे तो क्या होगा, पानी के मुद्दे पर गब्बर के कड़े तेवर*
*✳️चरखी दादरी / गोल्ड लोन शाखा में चोरी:14 लाख रुपए कैश और 6 किलो सोना गायब; गार्ड को सुबह टूटा मिला ताला*
*✳️रोहतक / संदीप हुड्डा बोले-नरेश टिकैत माफी मांगें:पानी रोकने पर प्रश्नचिह्न लगाना देशद्रोह; टिकैत ने कहा-पाकिस्तान में भी किसान, केंद्र का फैसला सही नहीं*
*✳️चंडीगढ़ / हरियाणा सरकार ने रिटायरमेंट के 3 दिन बाद अशोक खेमका को दी राहत, इस केस की नहीं होगी जांच*
*हरियाणा सरकार ने तीन दिन पहले रिटायर हुए चर्चित आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका को रिटायरमेंट के बाद बड़ी राहत प्रदान की है। प्रदेश सरकार ने उनके विरुद्ध पंचकूला थाने में दर्ज भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा में दर्ज एफआईआर की जांच की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। खेमका को इसका फायदा यह होगा कि अब उनके विरुद्ध दर्ज एफआईआर खुद ही समाप्त हो जाएगी।*
*✳️करनाल / एसपी को मिली पानीपत की कमान:IPS भूपेंद्र सिंह ट्रेनिंग के लिए गए हैदराबाद,14 मई तक गंगाराम संभाल सकते है जिम्मेदारी*
*✳️सिरसा / DSP से माफी मंगवाने पर भड़की पुलिस एसोसिएशन:कहा-VIP लिस्ट में नहीं था सिंगला, राज्यपाल से जांच की मांग, CM-DGP से मांगा जवाब*
*✳️चण्डीगढ़ / “हरियाणा में प्रशासनिक सचिवों पर CM ने जताई नाराजगी:कैबिनेट के मेमोरेंडम समय से न भेजने पर चेतावनी, अब 72 घंटे पहले भेजना होगा*
*✳️रोहतक / तहसील के पास में आंधी से गिरा पेड़, रास्ता बंद:वाहनों की आवाजाही रुकी, बारिश से मंडी में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं*
*✳️पलवल / पटवारी और सहायक पर रिश्वत का आरोप:वकील से इंतकाल के लिए 55 हजार, विरोध पर की मारपीट*
*✳️चण्डीगढ़ / “CM मान बोले-हरियाणा को पानी देने का फरमान सुनाया:BJP अध्यक्ष बोले- अफसर बदलना-ताले लगाना ठीक नहीं; दिल्ली में गृह मंत्रालय की मीटिंग खत्म*
*✳️रोहतक / मारुति कंपनी में घुसा तेंदुआ:देर रात कैंपस में घूमता हुआ दिखा; मैनेजमेंट ने 2 दिन की छुट्टी की, रेस्क्यू जारी*
*✳️चण्डीगढ़ / “हरियाणा में 8 सूचना आयुक्त का पद खाली:नेता प्रतिपक्ष न होने से नियुक्ति रुकी, कांग्रेस से प्रतिनिधि की मांग, 7200 RTI के जवाब लंबित*
*✳️चण्डीगढ़ / “हरियाणा के 22 जिलों में बारिश, बिजली गिरी, छत में हुआ गड्ढा:कार डूबी, स्कूल बस और सड़क धंसी; 4 मंजिला बिल्डिंग की शटरिंग-पेड़ गिरा, गाड़ियां टूटीं*
*✳️रोहतक / 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा तेंदुआ, डर के साए में जी रहे थे लोग*
*✳️चण्डीगढ़ / “हरियाणा में जल्द नए जिलों पर लग सकती है सरकार की मोहर, कैबिनेट सब-कमेटी को सरकार ने दी एक्सटेंशन*
*✳️महेंद्रगढ़ / बाबा ने राख की फूंक मारकर किया बेहोश:सोने की अंगूठी और घड़ी लेकर भागे, रास्ता पूछने के बहाने रोका था*
*✳️गुड़गांव / एंबियंस मॉल से पलक झपकते ही गायब हुई हीरे की अंगूठी*
*एंबियंस मॉल से पलक झपकते ही हीरे की अंगूठी गायब होने का मामला सामने आया है। महिला को जब अपनी कीमती अंगूठी गायब होने का अहसास हुआ तो उसने मॉल के स्टोर स्टाफ से मदद भी मांगी, लेकिन महिला को मदद के नाम पर टाल दिया गया। ऐसे में महिला ने डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।*
*✳️जुलाना / सुदेश ने CSIR NET परीक्षा में पाई सफलता:देश में 12वां स्थान हासिल, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी के लिए योग्य*
*✳️रोहतक / नायब तहसीलदार रिश्वत मामले में गिरफ्तार:दुकान की डीड करने के नाम पर डीड राइटर के मार्फत मांगे थे 1 लाख 80 हजार*
*✳️ चण्डीगढ़ / “हरियाणा में सभी एक्सईएन और जेई को निर्देश, अपना हेडक्वार्टर न छोड़ें, जरूरी पानी हो इस्तेमाल*
*✳️ दिल्ली / “भाखड़ा जल विवाद: दिल्ली में केंद्र सरकार की बैठक शुरू, पंजाब-हरियाणा समेत चार राज्यों के अधिकारी माैजूद*
*✳️करनाल / “करनाल पहुंचे DGP शत्रुजीत कपूर:SP, DSP और SHO की तीन राउंड में ली मीटिंग, अपराध रोकने के दिए सख्त निर्देश*
*✳️रोहतक / सिंचाई विभाग कर्मचारियों का प्रदर्शन:सरकार के खिलाफ नारेबाजी, बोले- लागू हो सेवा सुरक्षा अधिनियम, सीएम को भेजा ज्ञापन*
*✳️कैथल / 1.30 किलो सोना और चांदी चोरी:भाभी-भतीजे पर आरोप, कहा-अन्य जेवर और कीमती सामान ले गए, एक ही मकान में रहते थे*
*✳️सांपला / “गैर मान्यता प्राप्त स्कूल किया सील:शिक्षा विभाग दे चुका था दो नोटिस, एकेडमी संचालक ने की मनमानी*
*✳️रोहतक / 5 साल से फरार एटीएम क्लोन ठग गिरफ्तार:पुलिस ने लुधियाना से दबोचा, भाई पहले ही पकड़ा जा चुका*
*✳️महम / सांसद जांगड़ा ने सुनी लोगों की समस्याएं: निदाणा चकबंदी जमीन विवाद को लेकर दिया आश्वासन, सीएम सैनी से करेंगे चर्चा*
*✳️चण्डीगढ़ / “हरियाणा सरकार ने पानी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई:दिल्ली मीटिंग में दोनों राज्यों में सहमति नहीं बनी, मंत्री श्रुति बोलीं- हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे*
*✳️रोहतक / भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरा:बोले- विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए, हरियाणा का पानी रोकना असंवैधानिक*
*✳️जींद / “यूनिवर्सिटी में छात्राओं से छेड़छाड़:सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ थाने में शिकायत; चूड़ियां देने की भी कोशिश, रजिस्ट्रार ने रोका*
*✳️चण्डीगढ़ / “पानी विवाद पर हरियाणा में सर्वदलीय बैठक शुरू:CM के साथ हुड्डा-चौटाला भी मौजूद; भाखड़ा डैम से पुलिस हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका*
*✳️चण्डीगढ़ / “हरियाणा CM बोले- AAP दिल्ली हार का बदला ले रही:पंजाब ने हिस्से से ज्यादा पानी इस्तेमाल किया, हमें 17% कम मिला, चुप नहीं बैठेंगे*
*✳️फतेहाबाद / कलयुगी बाप का कारनामा: पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप:15 दिनों से मायके गई थी मां, रात में तेज हवा चलने पर कमरे में बुलाया*
*✳️रोहतक / अलग-अलग स्थान पर मिले दो शव, दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले; एक सिर पर मिले चोट के निशान*
*✳️चण्डीगढ़ / जल विवाद: सर्वदलीय बैठक के बाद बोले हरियाणा सीएम नायब सैनी-जो करना पड़ा, करेंगे; पानी लेकर रहेंगे*
*✳️भिवानी / डाककर्मी ने ही करवाई 4.66 लाख की लूट:डेढ़ लाख का कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों संग रची साजिश, 3 गिरफ्तार*
*✳️पानीपत / युवक की गर्दन के आर-पार हुआ सरिया, मौत:गड्ढे में बाइक उछलने से स्ट्रीटलाइट पोल के फाउंडेशन पर गिरा, दो बहनों का इकलौता भाई था*
*✳️करनाल / राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने का विरोध:भाकियू प्रदेश अध्यक्ष बोले- किसान समाज और 36 बिरादरी का अपमान, हरकत बर्दाश्त नहीं होगी*
*✳️पलवल / बिजली गिरने से 8 भेड़-बकरियों की मौत:नीम के पेड़ के नीचे बंधे थे पशु, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग*