*फाइनेंस के मकड़जाल उलझे व्यापारी पुत्र ने फांसी लगाई*
*आत्महत्या दुष्प्रेरण में मोटे ब्याज पर राशि उपलब्ध करवाने वाला महेंद्र कुमार नामजद*
पीलीबंगा
फाइनेंस के मक्कड़ जाल ने बीती रात्रि एक हंसते खेलते परिवार की जिंदगी उजाड़ दी !आरोप है कि मोटे ब्याज के लालच में राशि उपलब्ध करवाने वाले फाइनेंसर ने अपनी राशि का बड़े ब्याज सहित रकम वापसी का इतना बड़ा दबाव बनाया कि व्यापारी पुत्र आत्महत्या को विवश हो गया! पुलिस में दर्ज मुकदमे के अनुसार मृतक के पिता मदन धीगड़ा पुत्र ठाकर राम निवासी वार्ड 7 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र मुकेश ने 2 मई 2025 को शाम करीब 6.30 बजे ऊपरी मंजिल में बने कमरे में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली! मृतक का फाइनेंस का मंडी में कारोबार करने वाले वार्ड तीन निवासी महेंद्र अग्रवाल पुत्र रामनाथ अग्रवाल का रुपयों को लेकर लेनदेन था! आरोप लगाया गया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर फाइनेंस का कारोबार करने वाले महेंद्र उनके घर में जबरदस्ती घुस जाता ओर गाली गलौज करता! महेंद्र लिए गए रुपए वापिस नहीं लौटाने परिवार सहित जान से मारने की उसके पुत्र को धमकी दी!घटना के दिन महेंद्र ने मृतक मुकेश के फोन पर शाम 3 से 7 बजे के अंतराल में 35 व्हाट्स अप /साधारण कॉल ही नहीं की बल्कि मेसेज भी किए! बताया गया कि बाद में व्हाट्स अप मेसेज कथित आरोपी ने डिलीट कर दिए| पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर फाइनेंसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई को सौंपी है शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया…