E-Paperhttps://theasiaprime.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
Trending

जांडली खुर्द में इंद्र देवता की आराधना: ग्रामवासियों ने किया धर्मपूणः हवन और पूजा अनुष्ठान

इंद्र देवता की पूजा और हवन व मंत्रों से गूंजा जांडली खुर्द: ग्रामवासियों ने मिलकर किया ‘धर्मपुण’ आयोजन

रिपोर्ट: THE ASIA PRIME | स्थान: जाड़ली खुर्द, फतेहाबाद | तारीख: 29 जुलाई 2025

आज जांडली खुर्द गांव में आस्था, एकता और प्रकृति पूजन का अनूठा संगम देखने को मिला। ग्रामवासियों ने परंपरागत ‘धर्मपुण’ का आयोजन किया — जिसका मुख्य उद्देश्य इंद्र देवता को प्रसन्न कर अच्छी वर्षा की कामना करना रहा।

उमड़ा आस्था का सागर – हवन से हुआ शुभारंभ

धर्मपुणः आयोजन की शुरुआत गांव के पवित्र स्थल ‘बाबा पंचम गिरी मंदिर में विधिवत हवन से हुई। आचार्यों और पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ इंद्र देवता की पूजा की गई। मान्यता है कि यह हवन वर्षा के लिए विशेष रूप से फलदायी होता है।

धर्म और परंपरा दोनों का उत्सव

यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक भी रहा। गांव के प्रत्येक व्यक्ति — पुरुष, महिला, युवा, बुजुर्ग और बच्चे — ने तन-मन-धन से इस आयोजन को सफल बनाने में भाग लिया।
गांव से आपसी सहयोग से धन एकत्र कर यह पावन कार्य संपन्न किया गया।

हर स्कूल के बच्चों व राहगीर को मिला ‘खीर का प्रसाद

इस पावन अवसर पर गांव के सभी स्कूलों के बच्चों राहगीर व गांववासियों को ‘खीर का प्रसाद’ वितरित किया गया, जो इस आयोजन की सर्वसमावेशिता और सामाजिक एकता को दर्शाता है।

इंद्र देव की तस्वीर के समक्ष प्रार्थना – अच्छी वर्षा और हरियाली की कामना की गई ।

पूजन स्थल पर इंद्र देवता की फोटो को स्थापित कर सामूहिक रूप से गांववासियों ने प्रार्थना की —

“हे देवेंद्र! गांव में अच्छी वर्षा हो, फसलें लहलहाएं और प्रकृति सुखद बनी रहे।”

यह आयोजन प्रकृति के साथ मेल-जोल, धार्मिक आस्था, और गांव की एकजुटता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

आयोजन में प्रमुख लोगों की सहभागिता:

🙏 जय बाबा पंचम गिरी
🙏 पुजारी: रत्न पुरी बाबा
🙏 भक्तजन एवं सेवक:

बलमत सरपंच
जोगी पंडित
बिलु
पंडित रामफल
राजेश
रोशन
रामप्रसाद

सहयोगकर्ता:
काला पहलवान
दलबारा
पोना
पंगु
मडु
भलमत
: धोला मेंबर:
रामनिवास गिल
मंजीत उर्फ मडु

समस्त ग्रामवासी
गांव बोले – धर्म हमारा, प्रकृति से नाता हमारा

गांव के लोगों का कहना है कि यह परंपरा केवल पूजा तक सीमित नहीं, यह गांव की संस्कृति, आस्था और परस्पर सहयोग की मिसाल है।
इंद्र देवता की कृपा और वर्षा की कामना के साथ ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न किया।

रिपोर्ट: THE ASIA PRIME /TAP News
संवाददाता, satbir jandli

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
© 2025 The Asia Prime | All Rights Reserved Contact: 9050215014 | Email: satbirchoudhary20@gmail.com Address: VPO Jandli Kalan, Teh Distt. Fatehabad, Haryana