बाहरी अफसरों की तैनाती पर INLD का BJP पर हमला, अभय चौटाला बोले “हरियाणा को महमूद गजनवी की तरह लुटवा रही है बीजेपी”

बाहरी अफसरों की तैनाती पर INLD का BJP पर हमला, अभय चौटाला बोले “हरियाणा को महमूद गजनवी की तरह लुटवा रही है बीजेपी”
चंडीगढ़ | THE ASIA PRIME | रिपोर्टर: सतबीर जांडली
हरियाणा में बाहरी अधिकारियों की लगातार तैनाती को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “हरियाणा को बीजेपी ने बाहरी प्रदेशों के हवाले कर दिया है।”
क्या है मामला?
चर्चा का केंद्र बना है बिहार में तैनात एक सर्कल ऑफिसर को हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले के ढहीना तहसील में नायब तहसीलदार के तौर पर एक साल के डेप्युटेशन पर लगाए जाने का फैसला। इस पर INLD ने कड़ी आपत्ति जताई है।
चौटाला का बड़ा बयान
अभय सिंह चौटाला ने कहा:
“बीजेपी हरियाणा को लूटने के लिए दूसरे राज्यों के लोगों के हवाले कर चुकी है, जैसे महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लूटा था, वैसे ही हरियाणा के अधिकार और रोजगार छीन लिए गए हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मूल निवासी आईएएस सुधीर राजपाल के साथ अन्याय कर, एक बाहरी अफसर को मुख्य सचिव बना दिया गया और अब उसका कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है।
INLD के आरोपों की मुख्य बातें:
90% से अधिक ए और बी ग्रेड की नौकरियाँ बाहरी लोगों को दी जा रही हैं
HPSC चेयरमैन, यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर, बोर्ड चेयरमैन – सब बाहर से
हरियाणा के PHD, M.Tech, B.Tech युवा चपरासी बनने को मजबूर
डेप्युटेशन के नाम पर हरियाणा में सरकारी पदों की “खरीद-फरोख्त”
सरकार का यह रवैया स्थानीय युवाओं के भविष्य के साथ विश्वासघात है।
क्या बोले किसान नेता?
सूत्रों के अनुसार कई किसान संगठनों और युवा नेताओं ने भी इस फैसले का विरोध किया है और कहा है कि यदि यह सिलसिला नहीं रुका तो जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
THE ASIA PRIME की राय
हरियाणा की राजनीति में अब बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा फिर गर्म हो गया है। विपक्ष इसे रोजगार और अधिकार से जोड़ कर जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है।
वहीं, सरकार की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।