मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में शादी से लौट रही कार पर पलटा ट्रक, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल*

*मध्य प्रदेश में शादी से लौट रही कार पर पलटा ट्रक, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल*

शादी से लौट रही कार पर सीमेंट से लदा ट्रक पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार अल सुबह तीन से चार बजे के करीब हुआ है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मेघनगर इलाके में एक मारुती सुजुकी ईको कार में एक ही परिवार के नौ लोग सवार थे, जो कि शादी से लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्राला (ट्रक) जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक वैन के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में वैन चकनाचूर हो गई। हादसे में वैन सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां के एक को गंभीर हालत में गुजराज के दाहोद ले जाया गया है। वैन सवार सभी लोग मेघनगर के निवासी हैं, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में छह महिलाए और तीन पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान मुकेश खपेड़ (40) अकली परमार (35), विनोद खपेड़ (16), कुमारी पायल (12), मडीबाई बामनिया (38), विजय (14), कुमारी कान्ता (14), रागनी बामनिया (09), शवलीबाई खपेड़ (35) के रूप में हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
© 2025 The Asia Prime | All Rights Reserved Contact: 9050215014 | Email: satbirchoudhary20@gmail.com Address: VPO Jandli Kalan, Teh Distt. Fatehabad, Haryana