
लुधियाना उपचुनाव: सांसद मीत हेयर की अगुवाई में संजीव अरोरा के समर्थन में जोशीली बैठक, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
लुधियाना उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रचार अभियान को धार देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत माननीय सांसद श्री मीत हेयर जी की अगुवाई में श्री संजीव अरोरा जी के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जोश और संकल्प के साथ हिस्सा लिया। सांसद मीत हेयर जी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अब चुनाव में बस कुछ ही दिन शेष हैं — ऐसे में हमें गर्मी की परवाह किए बिना, पूरे समर्पण और ऊर्जा के साथ प्रचार में जुट जाना है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री कुलदीप सिंह धालीवाल जी, कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियान जी, चेयरमैन श्री रामतीरथ मन्ना जी समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी और पार्टी समर्थक भी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे संजीव अरोरा जी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।
#SanjeevArora #LudhianaBypoll2025 #MPMeetHayer #AAPPunjab #VoteForDevelopment #TeamAAP #KejriwalKiGuarantee #HarGharAAP #LudhianaVikas #AAPLudhiana