क्राइम
हरिद्वार: अनामिका शर्मा को उसके बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल के साथ गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि इसने अपनी ही 13 साल की बेटी का अपने दो बॉयफ्रेंड्स से गैंग रेप कराया
इस महिला का नाम अनामिका शर्मा है. ये महिला भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार की पूर्व जिला अध्यक्ष रही है.
इस अधेड़ उम्र महिला ने दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह किया है,
अनामिका शर्मा को उसके बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल के साथ गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि इसने अपनी ही 13 साल की बेटी का अपने दो बॉयफ्रेंड्स से गैंग रेप कराया
.
घटना की खबर बेटी ने अपने पिता को दी. मेडिकल रिपोर्ट में यौन हिंसा की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सुमित पटवाल को गिरफ्तार किया. लेकिन दूसरा बॉयफ्रेंड शुभम अभी भी फरार है.
एक माँ ऐसा कैसे कर सकती है. क्या हो गया है महिलाओं को. हवस के चक्कर में माँ की ममता मानवता पराजित क्यों हो रही है. पहले इस तरह की घटना नही होती थी. क्या ये सब सेक्सुअल फैंटेसी के लिए किया जा रहा है ?