https://theasiaprime.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifराजनीति

फतेहाबाद पंचायती उपचुनाव: काताखेड़ी में सुमन कौर और सुलीखेड़ा में सुरेश कुमार बने सरपंच

फतेहाबाद पंचायती उपचुनाव: काताखेड़ी में सुमन कौर और सुलीखेड़ा में सुरेश कुमार बने सरपंच

फतेहाबाद जिले में रविवार को पंचायती उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सबसे कड़ा मुकाबला गांव काताखेड़ी और सुलीखेड़ा में देखने को मिला।

गांव काताखेड़ी से सुमन कौर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सरपंच पद अपने नाम किया। कुल 612 में से 531 मतदाताओं ने मतदान किया। सुमन कौर को 347 और उनकी प्रतिद्वंदी कुलदीप कौर को 183 वोट मिले। सुमन ने 164 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

वहीं, गांव सुलीखेड़ा में मास्टर सुरेश कुमार ने सरपंच पद के लिए जीत हासिल की। कुल 1647 में से 1308 लोगों ने वोट डाले। चार उम्मीदवारों में सुरेश कुमार को 550 वोट मिले, जबकि अन्य प्रत्याशियों—राजेश पुत्र महादेव को 360, राजेश को 276 और सतपाल को 114 वोट मिले।

गांव अहली सदर में सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, जहां पुरुषोत्तम लाल इन्सां को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया। गांव तामसपुरा में पहले सरपंच की बहाली के चलते उपचुनाव स्थगित कर दिया गया।

जिले में कुल 4 सरपंच, 43 पंच और 1 ब्लॉक समिति सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव होने थे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर सर्वसम्मति से प्रतिनिधियों का चयन हो गया। केवल 6 स्थानों पर ही मतदान की आवश्यकता पड़ी।

#FatehabadElection2025
#PanchayatUpchunav
#FatehabadNews
#SarpanchElection
#SumanKaur
#SureshKumar
#HaryanaPolitics
#LocalBodyElection
#GramPanchayat
#DemocracyAtGrassroot

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
© 2025 The Asia Prime | All Rights Reserved Contact: 9050215014 | Email: satbirchoudhary20@gmail.com Address: VPO Jandli Kalan, Teh Distt. Fatehabad, Haryana