राज्य
Fatehabad :किसानों तक पहुंचा सिर्फ 36 फीसदी मुआवजा

*किसानों तक पहुंचा सिर्फ 36 फीसदी मुआवजा !*
*किसानों को खराब फसल का मुआवजा बांटने में सरकार की तरफ से बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, करोड़ों में मुआवजा गिनाया जाता है।*
*लेकिन असल में किसानों को कितना मुआवजा मिल पता है इस बारे में फतेहाबाद जिले में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं*
*जिले में बीते 3 साल में सरकार ने 238 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को जारी किया गया। लेकिन इसमें से सिर्फ 86 करोड़ ही किसानों को बांटा गया है, 152 करोड़ रुपए सरकार के खाते में जमा है*