
*ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत, अब लाहौर में गूंजी धमाकों की आवाज,*
◊
तीन सीरियल धमाकों से हिला पाकिस्तान का लाहौर, चश्मदीद बोले-मिसाइल से हुआ हमला। ARY न्यूज के मुताबिक कम से कम तीन धमाकों की आवाज सुनी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके की आवाज काफी तेज है और कम से कम तीन किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई है। ये धमाका गुलमर्ग का इलाका है और सेना के आवासीय परिसर यहां से करीब हैं।
गुरुवार को लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. जिसके बाद लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. धमाके के चश्मदीद का दावा है कि ये हमला मिसाइलों से किया गया है. जिसके वजह से कई उड़ाने प्रभावित हुई है और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये धमाके लाहौर के सबसे हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में हुए हैं.