चिता पर रिश्ते… मां की अर्थी श्मशान में थी, चांदी के कड़ों के लिए चिता पर लेट गया बेटा, दो घंटे रुकी अंत्येष्टि
शाहपुरा (जयपुर) | कोटपूतली-बहरोड़ जिले की
लीला का बास ढाणी में 80 वर्षीय भंवरी देवी पत्नी स्वर्गीय छीतरमल रैगर की मृत्यु पर उनके पैरों के चांदी के कड़ों के लिए परिवार में विवाद हो गया। मृतका का एक पुत्र चिता पर ही लेट गया और बोला कि पहले कड़े लाकर दो, फिर हटूंगा। करीब 2 घंटे तक लोग समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माना। फिर श्मशान में ही मृतका के कड़े व अन्य गहने मंगवाकर दिए गए। तब अंतिम संस्कार हो सका। घटना करीब 13 दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। मृतका के 7 पुत्र हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। अंत्येष्टि के दौरान 5वें नंबर के पुत्र ओमप्रकाश ने कहा कि हमें आज तक कुछ नहीं दिया गया। ऐसे में हमें कड़े दिए जाए। विवाद बढ़ा तो अर्थी पर लेट गया।