
*हरियाणा जल संकट: पंजाब ने हाईकोर्ट का आदेश मानने से किया इनकार, कोर्ट ने कहा अब आप हमारे आदेश देखिएगा, इंतजार कीजिए*
हरियाणा-पंजाब जल विवाद मामले में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की अवमानना याचिका पर आज (शुक्रवार को) पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की ओर से करीब 1 घंटे तक दलील दी गई। इस दौरान बहस में पंजाब ने हाईकोर्ट का आदेश मानने से किया इनकार कर दिया। पंजाब सरकार की ओर से कहा गया, हाईकोर्ट को पानी देने के आदेश की कोई पावर नहीं है।
पंजाब सरकार के इस जवाब को सुनकर चीफ जस्टिस शीलू नागू ने यह कहते हुए कोर्ट छोड़ दिया कि अब आप हमारे आदेश देखिएगा, इंतजार कीजिए। इसके बाद कहा जा रहा है कि वह अपने चैंबर में आदेश लिखवाएंगे।