देश
गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अब भारतीय नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर (ASW) सिस्टम का निर्माण करेगी

गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अब भारतीय नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर (ASW) सिस्टम का निर्माण करेगी
। इसके लिए अडाणी ग्रुप ने अमेरिका की कंपनी स्पार्टन के साथ एक अहम करार किया है। अब तक यह उन्नत सैन्य तकनीक भारत को विदेशों से आयात करनी पड़ती थी, लेकिन इस साझेदारी के बाद यह सिस्टम देश में ही विकसित किया जाएगा। इस पहल से भारतीय नौसेना की सामरिक क्षमताओं में बड़ा इज़ाफा होगा — खासकर दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाने, उन्हें ट्रैक करने और ज़रूरत पड़ने पर नष्ट करने में। यह डील ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।