
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर अमेरिका खुलकर भारत के समर्थन में आ गया है.
उसने पाकिस्तान से इस जघन्य हमले की जांच में पूरी तरह सहयोग करने की सख्त मांग की है. देर रात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत कर आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की दो-टूक नीति स्पष्ट की. साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक़ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से दो टूक कहा की पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच में सहयोग करें.