देश
Trending
#BREAKING : कंधार हाईजैक का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर में उड़े मसूद अजहर के भाई के चिथड़े. ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर की हमले में मौत हो गई थी। रऊफ अजहर IC-814 का मास्टरमाइंड था।*
- *#BREAKING : कंधार हाईजैक का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर में उड़े मसूद अजहर के भाई के चिथड़े. ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर की हमले में मौत हो गई थी। रऊफ अजहर IC-814 का मास्टरमाइंड था।*
👉रऊफ अजहर, जैश-ए-मोहम्मद के करता-धरता मसूद अजहर का छोटे भाई है। ये भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है। 1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के कंधार हाइजैक का मुख्य साजिशकर्ता यही था। 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रही IC-814 को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था और उसे पाकिस्तान, अमृतसर, दुबई होते हुए कंधार, अफगानिस्तान में स्थित तालिबान-नियंत्रित क्षेत्र में ले गए थे। इस हाइजैक का उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई था। इस ऑपरेशन की योजना रऊफ अजहर ने बनाई थी और वह इस साजिश में सक्रिय रूप से शामिल भी था। फिलहाल अब भारत ने मोस्ट वॉन्टेड को मार दिया है।