दुनिया
Trending

अमरीका-चीन में ट्रेड डील पक्की, 115 फीसदी टैरिफ घटाया, US 30 फीसदी, चीन लगाएगा इतना टैरिफ*

*अमरीका-चीन में ट्रेड डील पक्की, 115 फीसदी टैरिफ घटाया, US 30 फीसदी, चीन लगाएगा इतना टैरिफ*

115 फीसदी टैरिफ घटाया; यूएस 30 फीसदी, चीन लगाएगा 10 फीसदी टैरिफ
अमरीका और चीन के बीच जेनेवा में ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। दोनों देशों ने टैरिफ में 115 फीसदी कटौती का ऐलान किया है। जिनेवा में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक अमरीका, चीनी सामान पर 30 फीसदी टैरिफ लगाएगा। वहीं चीन, अमरीकी सामान पर 10 फीसदी टैरिफ लगाएगा। दोनों देशों के बीच टैरिफ में यह कटौती फिलहाल 90 दिन के लिए हुई है। जिनेवा में दो दिन की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ है। चीन के साथ चल रहे ट्रेड वॉर के बीच इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत माना जा रहा है। व्हाइट हाउस ने 11 मई को एक बयान में चीन व्यापार समझौते की घोषणा की थी। हालांकि व्हाइट हाउस ने तब इसकी डिटेल नहीं दी थी।
चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लीफेंग ने कहा था कि जिनेवा में सोमवार को एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया जाएगा। वहीं, उप वाणिज्य मंत्री ली चेंगगैंग ने कहा कि इसमें दुनिया के लिए अच्छी खबर होगी। अमरीकी अधिकारियों ने इसे व्यापार घाटा कम करने के लिए एक डील बताया, जबकि चीनी अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच अहम सहमति बनी है और नए सिरे से आर्थिक बातचीत शुरू करने पर सहमति हुई है। पिछले महीने ट्रंप ने चीनी सामान पर 145 फीसदी टैरिफ लगा दिए थे, जिसके बदले चीन ने भी अमरीकी सामान पर 125 फीसदी तक का टैरिफ लगा दिया था, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सालाना 600 अरब डॉलर का व्यापार लगभग रुक गया था।
ट्रंप को मिलेगा सबसे महंगा गिफ्ट
कतर दे रहा 3400 करोड़ का महल जैसा प्लेन, इसी हफ्ते दौरे पर जाएंगे अमरीकी राष्ट्रपति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
© 2025 The Asia Prime | All Rights Reserved Contact: 9050215014 | Email: satbirchoudhary20@gmail.com Address: VPO Jandli Kalan, Teh Distt. Fatehabad, Haryana