भाखड़ा का पानी हमारा हक है और हम हरियाणवी हमारा हक लेकर रहेंगे
भाखड़ा का पानी हमारा हक है और हम हरियाणवी हमारा हक लेकर रहेंगे विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया फतेहाबाद
मैं पंजाब के मुख्यमंत्री के भाखड़ा का पानी ना देने के बयान का कड़ा विरोध करता हूँ और भारत सरकार व हरियाणा सरकार से निवेदन करता हूँ की इसपर कड़ा एक्शन लिया जाये और हर हरियाणवी को उनके हक़ का पानी दिलवाया जाये ताकि इस भयंकर गर्मी में सिचाई , पीने व अन्य उपयोग के लिए उन्हें पानी की किल्लत से राहत मिले